कानपुर सड़क हादसे में गई महिला की जान, पति घायल

 


कानपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सचेती थाना क्षेत्र में दुर्गा मोड़ के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल उसके पति को उपचार के लिए हमीरपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जनपद के दिवार थाना क्षेत्र के करगांव निवासी मुन्नालाल (58) शनिवार को पत्नी कमलेश कुमारी(56 ) के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से निकला था। रास्ते में हाइवे पर सचेती थाना दुर्गा मोड़ के समीप मुन्नालाल की मोटर साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि पति—पत्नी घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल