कानपुर : तालाब में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की गई जान
कानपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के देदुपुर में स्थित विष्णु भट्ठा के बगल एक तालाब में शुक्रवार को दस वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के काशी नाथ पुरवा गांव निवासी राम नरेश का 10 वर्षीय बेटा अतुल शुक्रवार को घर से बकरी चराने के लिए गया था। इस दौरान वह विष्णु भट्ठा देदुपुर के बगल में पानी से भरे गहरे तालाब मे डूब गया। यह जानकारी होते ही आस-पास के लोग उसे तालाब से निकल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल