कानपुर: मूर्ति विसर्जन के बाद रिंद नदी में स्नान करते समय युवक डूबा
कानपुर, 13 अक्टूबर(हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र में स्थित रिंद नदी में रविवार को स्नान करते समय एक युवक डूब गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस गोताखोर लगाकर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह फतेहपुर जनपद की मूर्ति के साथ वहां पहुंचा था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि कानपुर नगर के मोलिया गांव निवासी नितिन यादव 18 वर्ष पुत्र विमल यादव रविवार को फतेहपुर जनपद के जहानाबाद क्षेत्र से मूर्ति के साथ रिंद नदी पर पहुंचा था। जहां मूर्ति विसर्जन के बाद वह नदी में स्नान करने लगा। स्नान करते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद लोग जब तक उसे बचाने के लिए कुछ कर पाते, इस बीच वह गहरे पानी में समा गया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गोताखोर लगाकर तलाश शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल