कानपुर पुलिस ने कार से बरामद किए पौने नौ लाख रुपये
कानपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। नौबस्ता थाना पुलिस ने आवास विकास ऑफिस के पास से वाहन चेकिंग दौरान शनिवार को एक कार से लगभग पौने नौ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस इस संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि नौबस्ता थाना पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार में सवार बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी अतुल वर्मा और राहुल सिंह के कब्जे से कुल 8 लाख 80 हजार बरामद किया है।
नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि कार के अन्दर रखे हुए रुपये के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि दोनों व्यक्ति एटीएम में पैसे डालने का काम करते हैं। लेकिन कोई पुख्ता प्रमाण और जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने एफएसटी टीम को सूचना देकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित