कानपुर: अंतिम दिन भाजपा-सपा सहित कुल 23 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
कानपुर,25 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कानपुर नगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने दो सेट और नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दोनों लोकसभा कानपुर नगर और अकबरपुर सीट से कुल 23 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
लोकसभा सीट कानपुर नगर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने नामांकन के अंतिम दिन दो सेट और पर्चा भरा। बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप भदौरिया ने भी दो और पर्चा दाखिल किया। इसी क्रम में निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा ने दूसरा सेट पर्चा आज दाखिल किया। जबकि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिलता जुलता एक निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद्र अवस्थी ने पर्चा भरा। राष्ट्रीय किन्नर मोर्चा से विजय नारायण पाल, निर्दल प्रत्याशी राजू भारतीय, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी बलेन्द्र कटियार ने पर्चा दाखिल किया। सभी जन पार्टी के प्रत्याशी अशोक पासवान, अखिल भारतीय परिवार पार्टी की प्रत्याशी प्रीती राठौर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी प्रशस्त धीर ने दो और सेट पर्चा भरा। निर्दल प्रत्याशी सुभाष चन्द्र, निर्दलीय सुरेंद्र बाजपेई,राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार द्विवेदी, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश पांडेय, निर्दलीय राकेश सिंह, निर्दलीय अरविन्द कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी मोहित कुमार साहू ने पर्चा दाखिल किया है।
वहीं दूसरी तरफ लोकसभा सीट अकबरपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजाराम पाल ने गुरुवार को दो और सेट नामांकन पर्चा भरा, राष्ट्रीय संस्कृति पाटी के विपिन कुमार, आदर्श लोकदल के प्रत्याशी योगेश जायसवाल, निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा ने आज पर्चा दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर