कारखाने की मशीन में फंसकर मजदूर की गई जान

 


कानपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। गोविंद नगर में दादा नगर फैक्ट्री नम्बर एच 23 साइड में काम करते हुए शनिवार को एक मजदूर की कारखाने की मशीन फंसने से जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हादसे की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। परिवार के लोग भी खबर मिलते ही पहुंचे।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि कानपुर देहात जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव निवासी नागेंद्र कुमार 24 वर्ष पुत्र मुन्नालाल अपने भरण—पोषण के लिए कानपुर नगर के दादा नगर में स्थित एक कारखाने में काम करता था। प्रतिदिन की भांति शनिवार भोर में वह काम करते समय अचानक मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कारखाने में मौजूद कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। उधर हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल