गीतापार्क में निरंतर 78 वर्षों से हो रही ऐतिहासिक रामलीला मंचन का हर साल हो रहा विस्तार
कानपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। श्री गीता पार्क राम लीला कमेटी निरंतर 78 वर्षों से अपने मंच के स्वरुप को भव्य व विशाल बनाये हुए हैं एवं आस पास की प्रभु राम
की लीलाओं में अपने अस्तित्व को बनाये हुए समेटे है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार निर्धारित चार अक्टूबर के बजाए एक दिन देर से यहां रामलीला का मंचन शुरू
हुआ है, यह हर बार विस्तार का रूप लेती जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है कि जिस समय समापन होता है, उसी समय मंचन समाप्त करना है। सोमवार को यह जानकारी ऐतिहासिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव अज्जू यादव दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपने विशाल मैदान एवं भव्य व्यवस्थाओं के कारण कानपुर की गीता पार्क में हाेने वाली रामलीला जानी जाती है। यह बेहतर
पात्रों के अभिनय के कारण नित्य नई सफलताओं की ओर बढ़ती जा रही है जिसके अंतर्गत सोमवार भोर तक प्रभु के पावन चरित्रों में आज बड़ा ही पावन चरित्र दिखाया जाना निश्चित है जिसमें सर्वप्रथम भगवान की आरती, जनक जी का प्रण एवं रावण बानासुर संवाद के तत्पश्चात जनक जी के द्वारा सभी का अपमान विलाप तथा लक्ष्मण जी का क्रोध, भगवान श्री राम जी के द्वारा देवाधिदेव भगवान शंकर का धनुष टूटना, माता सीता के द्वारा जयमाल अर्पित करना, इसके बाद भगवान परशुराम जी का आगमन एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद का सुन्दर चित्रण होना निश्चित है।
उन्होंने बताया कि कमेटी के महामंत्री मनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष रोहित आज़ाद,चेयरमैन राजेश यादव आदि समस्त कमेटी के पदाधिकारियाें एवं सदस्यों के प्रयास
से गीतापार्क की राम लीला का विस्तार वर्ष प्रति वर्ष बढ़ता जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल