कानपुर: नहर के किनारे पाया गया वृद्ध का शव

 


कानपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में उत्तरी पुरा गांव के समीप नहर के किनारे गुरुवार को एक वृद्ध का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह बुधवार की शाम बाजार से घर वापस लौटते समय गायब हो गया। उसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। उसकी मौत का कारण स्पष्ट न हो पाने से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि बिल्हौर के मकरंद नवादा गांव निवासी किशन (60) पुत्र बेचे लाल का शव उत्तरी पुरा चौकी के समीप स्थित नहर के किनारे गुरुवार को पाया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर उसके बेटे रवि राज ने शिनाख्त ​की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की टीम को पूछताछ के दौरान मृतक के बेटे रवि राज ने बताया कि वह बुधवार को घर से बाजार गया और वापस लौटते समय रात लगभग 8 बजे अचानक गायब हो गया। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। उसकी मौत का स्पष्ट कारण न पता चल पाने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र