कानपुर में लावारिय मिला वृद्ध का शव
कानपुर,13 दिसम्बर (हि.स.)। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नम्बर 5 के पास बुधवार को एक वृद्ध का शव पाया गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कलक्टरगंज थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गडरिया मोहाल निवासी आशीष कुमार ने थाने पर आकर सूचना दी कि एक 65 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नम्बर 5 के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर काफी देर तक उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
हालांकि पूछताछ के दौरान आस-पास के लोगों ने बताया कि वह भीख मांग कर खाता और रोड के किनारे सो जाता था। उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम