कानपुर: अज्ञात वाहन से कुचलकर परमट मंदिर के समीप दंपति की मौत

 


कानपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में परमट मंदिर के समीप सड़क के किनारे सो रहे वृद्ध दंपति की शनिवार की भोर अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने दंपत्ति का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना दंपति मंदिर के समीप भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे।

पुलिस उपायुक्त मध्य जोन दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सचेती थाना क्षेत्र के बांध गांव निवासी शांति देवी (65) और निर्भय चंद उर्फ सीताराम (70) परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के आस-पास भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते थे और रात में वहीं रोड के किनारे सो जाते थे। रात में दोनों सोए हुए थे, इसी दौरान दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल​ दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दंपति का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल