कानपुर: एसटीएफ अयोध्या की टीम के हत्थे चढ़ा पच्चीस हजार का इनामी गोतस्कर

 


कानपुर, 18 अक्टूबर(हि.स.)। एसटीएफ अयोध्या एवं अरौल थाने की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पच्चीस हजार के इनामी पशु तस्कर को बालाजी कोल्ड स्टोर के सामने अलीगढ़ कानपुर हाईवे से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ उप्र के सुल्तानपुर, कानपुर नगर, चंदौली, फतेहपुर जनपद में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

पुलिस आयुक्त जोन पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के धराव गांव निवासी वकील पुत्र हनीफ है। इसके खिलाफ अरौल थाने में धारा 3, 5 क, 8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत इसी वर्ष दर्ज किया गया था। अरौल थाने की संयुक्त पुलिस टीम लगातार इसकी तलाश में लगी हुई थी। हालांकि बाद में इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगा दिया गया। उसकी तलाश में एसटीएफ की अयोध्या फील्ड यूनिट की टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर अरौल थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव एवं एसटीएफ अयोध्या की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल