कन्नौज: कांवड़ यात्रा के रूट पर पुलिस के व्यापक इंतजाम, रुट भी रहा डायवर्ट
कन्नौज, 09 अगस्त (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा शुक्रवार काे कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई सभी ड्यूटियों को चेक कर दिशा निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि कांवड़ यात्रा हर साल की तरह इस वर्ष भी बिलग्राम जनपद हरदोई से शिव भक्त श्रृद्धालु कांवड़ यात्रा में चलकर मेंहदी घाट से गंगाजल लेकर बाबा गौरी शंकर शिव मंदिर पर पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर, पूरे रूट पर पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है। घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान रुट डायवर्जन व पार्किंग स्थलों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
मेहंदी घाट पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, फ्लड पी0ए0सी0 व स्थानीय गोताखोरों की तैनाती रही। साथ ही खोया-पाया केंद्र स्थापित कर क्षेत्र को सेक्टरवाइज बाँटकर सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं मार्गों की सी0सी0टी0वी0 एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल सुविधाएं, ठहरने के स्थान, और यातायात व्यवस्था को विशेष रूप से कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। इन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
एसपी ने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह यात्रा समाज में शांति और भाईचारे का संदेश भी देती है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, कमलेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा