कन्नौज :- आखिरकार बुआ हुई गिरफ्तार
कन्नौज, 21 अगस्त (हि. स.)। कन्नौज की बहुचर्चित नवाब सिंह यादव रेप कांड की फरार चल रही मुख्य आरोपी बुआ को आखिरकार पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा सूत्रों की माने तो बुआ से कई हम सबूत बरामद हुए हैं।
बुआ से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि नवाब सिंह के भाई ने पैसे का लालच देकर के बयान बदलने के लिए कहा और कई बड़े नेताओं के नाम भी लेने के लिए कहा ताकि यह घटना एक साजिश नजर आए।
पिछले 7 दिन से बुआ फरार थी 10 दिन पहले पुलिस ने रेप के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि बुआ की गिरफ्तारी के लिए हमारी कई टीमें लगी हुई थी दिल्ली में भी सर्च किया जा रहा था। तभी सूचना मिली कि बुआ कन्नौज आई हुई है पुलिस ने बुआ को तिर्वा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
बुआ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नवाब सिंह को पिछले 5-6 सालों से जानती हैं 11 अगस्त को नवाब सिंह ने इसे फोन करके बुलाया तब उसने बताया कि मैं इस समय लखनऊ में हूं और मेरे साथ मेरी भतीजी है। फिर भी नवाब सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया वह रात में नवाब सिंह से मिलने के लिए उसके कॉलेज में पहुंची जहां पर रेप की घटना हुई। घटना के बाद लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया।
नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी किन्ही कारण बस से यह कार्रवाई तीन बार टल चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा / बृजनंदन यादव