पराड़कर एकादश ने विद्या भास्कर एकादश को 31 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 


वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पराड़कर एकादश ने शुक्रवार को 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भास्कर एकादश को 31 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। अनिल कुशवाहा ने 54, धवल चौरसिया 25, संतोष यादव ने 17 रन बनाए । विद्या भास्कर की ओर से अभिषेक कुमार ने तीन, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व आशुतोष राय ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में विद्या भास्कर की टीम 20 ओवर में 102 रन बना कर आल आउट हो गई। विनय शंकर सिंह ने 23, सुब्रतों मुखर्जी ने 20, अजय कुमार ने 23 रन बनाए। पराड़कर एकादश की ओर से श्री प्रकाश और प्रशांत मोहन ने तीन-तीन, दीनबंधु राय ने दो तथा अनिल कुशवाहा व सागर यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अनिल कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आर.पी. गुप्ता व राज बहादुर यादव ने अंपायरिंग,अजीत कुमार कश्यप ने स्कोरिंग की। शनिवार को पहला सेमीफाइनल पराड़कर एकादश और गर्दे एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले बतौर मुख्य अतिथि शहर के नेत्र सर्जन डॉ अनिल तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्री भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और उपाध्यक्ष संजय गुप्त ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूरा जीवन खेल पत्रकारिता को समर्पित करने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकार कृष्णदेव नारायण राय को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। खेल महोत्सव में संघ पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह व राजनाथ तिवारी आदि की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात