आयुर्वेद अस्पताल के वार्षिक कार्यक्रम में मंत्री डॉ दयाशंकर ने बांटा कम्बल

 


वाराणसी, 05 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित मानस उद्यान एवं मानस नगर कॉलोनी में आयोजित आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक अस्पताल के वार्षिक जयंती समारोह में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया। कम्बल वितरण के बाद डॉ दयाशंकर ने पौधरोपण किया और निःशुल्क ब्लड टेस्ट शिविर में सम्मिलित हुए।

निःशुल्क ब्लड टेस्ट शिविर में स्वास्थ्य-जांच के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर ने भी पहली जांच कराई और लोगों से ज्यादा से ज्यादा जांच कराकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्हाेंने समाज हित, स्वास्थ्य-जागरूकता और पर्यावरण-सुरक्षा तीनों ही कार्यक्रमों को लोगों से जोड़ने के लिए आयोजक का धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र