कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला
Jan 4, 2024, 18:21 IST
बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । भीषण सर्दी को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नें कक्षा 9 से कक्षा 12 वीं तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिला विधालय निरीक्षण देवकी सिंह ने आदेश जारी कर आगामी आदेशों तक यूपी बोर्ड,सीबीएसई,आईसीएसई के सभी स्कूलों को सुबह 10 से दोपहर तीन तक संचालित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल निर्धारित समय में ही संचालित होंगे। यदि स्कूलों द्वारा जारी आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो उक्त विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन