काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा : आशीष पटेल

 




मीरजापुर, 09 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में काकोरी ट्रेन एक्शन घटना का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार हर उस कार्य को नमन एवं याद करती है, जिसमें हमारे महापुरूषों ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना हैं, जिसने अंग्रेजी शासन को झकझोर दिया था। नौ अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रान्तिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता आन्दोलन को धन आवश्यकता थी जिसके लिए इस घटना का क्रियान्वयन किया गया।

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि सभी लोग क्रान्तिकारियों के गाथाओं को पढ़े और याद रखें, यही उनके प्रति सच्ची श्रऋांजलि हैं। अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक छानबे रिंकी कोल व पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल ने भी आजादी के वीर सपूतों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें नमन किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी और जनप्रतिनिधि व उपस्थित लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णावती देवी पत्नी स्व. रामनिरंजन सिंह ग्राम हासीपुर, सुगवंती देवी पत्नी स्व. रामसकल निवासी ग्राम डोहरी जमालपुर के नाती महेन्द्र सिंह, रूपवंती देवी पत्नी स्व. रामकृष्ण शुक्ल ग्राम धुनाई जमुआ बाजार केे पुत्र जयप्रकाश शुक्ल, कलावती देवी पत्नी स्व. अर्जुन प्रसाद ग्राम सेमरी ब्लाक मंझवा के नाती ईश्वरीशरण द्विवेदी, गुलाबपती पत्नी स्व. श्रवण कुमार सिंह ग्राम पचोरखरा राजगढ़ के पुत्र हरिशंकर सिंह, राजकुमारी देवी पत्नी स्व रामधनी ग्राम मोहरपुर अहरौरा के पुत्र वीरेन्द्र सिंह एवं हरिकृष्ण पांडेय पुत्र स्व. शारदा प्रसाद पांडेय निवासी कोटवा को देवी चित्र अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर कैबिनेट मंत्र आशीष पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा