फिरोजाबाद : कार की टक्कर से आगरा के कांवड़िया की मौत
फिरोजाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। थाना एका क्षेत्र में रविवार को कार की टक्कर से आगरा निवासी बाइक सवार कांवड़िया की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
जनपद आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव बड़ोबरा कलां निवासी भीम सिंह (28) पुत्र सुरेंद्र सिंह कांवड़ लेकर आ रहा था। वह जनपद कासगंज के सौरों से कांवड़ भर कर अपने साथियों के साथ आ रहा था। उसके साथी कांवड़ लेकर चल रहे थे। जबकि भीम सिंह बाइक से आ रहा था।
वह थाना नारखी के सुनारी पुल के समीप तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार को चालक नीरज कुमार पुत्र वीरपाल निवासी भावर रिजोर एटा चला रहा था। हादसे में कांवरिया भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
पुलिस ने कार तथा चालक को अवागढ़ में पकड़ लिया। मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। शव को देख वह रोने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / प्रभात मिश्रा