पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए चार सौ पार चाहिए : केशव

 








कार्यकर्ता पार्टी के मज़बूत स्तम्भ : केशव प्रसाद मौर्य

बरेली, 30 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बरेली में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है। इस चुनाव के बाद देश पांच साल आगे नहीं जायेगा बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 100 साल आगे बढ़ जाएगा, यह मोदी की गारंटी है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए चार सौ पार चाहिए : केशव

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को धराशाई कर दिया। आज जैसे बरेली के हर घर में तिरंगा फहरा रहा है, वैसे ही जम्मू कश्मीर के भी हर घर में तिरंगा फहरा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब मुझसे पूछा जाता है कि 4 जून को 400 पार क्यों चाहिए तो मैं कहता हूं कि अभी पाकिस्तान के हिस्से में कश्मीर का एक हिस्सा है, वहां तिरंगा फहराने के लिए 400 पार चाहिए। कहा कि 2014 में मोदी ने जो कहा 19 में पूरा किया, अब 2024 के चुनाव में विकसित भारत का संकल्प है,उनके नेतृत्व में वह भी पूरा होगा।

डिप्टी सीएम बोले की 2024 के इस चुनाव में विपक्षी दलों में भगदड़ मची हुई है। आपने देखा कि अभी कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना मतलब भारत मां की सेवा में समर्पित होना, गरीबों और बुजुर्गों की सेवा में समर्पित होना, लेकिन अगर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लो तो गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, दंगाइयों का गैंग खड़ा करना हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश