कालेवाला माधोबाला के रास्ते पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

 


मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित गांव कालेवाला माधोबाला के पास रास्ते पर गुरुवार को तेंदुआ दिखाई देने से गांव में डर का माहौल है। इस गांव के जंगल में कुछ दिन पहले तेंदुए के शावक मिले थे। जिन्हें वन विभाग ने जंगली बिल्ली का बताकर जंगल में छोड़ दिया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर तेंदुए की गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार शाम को इस गांव निवासी जनता इंटर कॉलेज में कर्मचारी तरुण कुमार अपनी कार से रात करीब 10 बजे गांव जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में गांव के पास एक तेंदुआ सड़क पर बैठा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने अपनी कार रोक दी। कार में बैठे अन्य लोगों ने मोबाइल से तेंदुए की वीडियो बनाई और फोटो खींचे। फिर उन्हें वायरल कर दिया। तेंदुए के सड़क से हटने के बाद ही कार सवार लोग आगे बढ़े। बताया जाता है कि बुधवार को शाम दिन में तेंदुआ ठाकुरद्वारा नगर के पास दिखाई दिया था। यही तेंदुआ मंडी समिति के पास भी आज शाम में देखा गया। तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से लोग दहशत में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल