काल बना भोजीपुरा मार्ग, मां बेटी की गई जान
बरेली, 14 दिसम्बर(हि.स.) । काल बना भोजीपुरा मार्ग पर एक और सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक खस्ताहाल मार्ग की वजह से मां बेटी की सड़क हादसे में जान गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी समेत एसडीएम सदर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मामला थाना भोजीपुरा क्षेत्र के अटामांडा के खस्ताहाल मार्ग के बीच मां बेटी की जीवन लीला समाप्त हो गई। भोजीपुरा के सेंडा निवासी राकेश कुमार कश्यप की पत्नी मीना व बेटी आरुषि व एक अन्य बेटी के साथ भोजीपुरा के परेबा मोहम्मद अली गांव अपने बीमार भतीजे को देखने गई थी। इस बीच मीना अपनें भतीजे चमन के साथ बाइक से सेंडा गांव वापस जा रही थी। चमन ने रास्ते में धौरा टांडा-आटामांडा मार्ग पर एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में अपनी मोटरसाइकिल एक ऊबड़-खाबड़ मार्ग पर उतार दी। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और मीना देवी और सुशीला सड़क पर उछल कर गिर गयीं।पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस भी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसडीएम सदर बरेली समेत अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया खस्ताहाल सड़क को देखकर डीएम दंग रह गए। इस बीच एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने डीएम कों बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी शासन से रिलीज हो गई है। तभी जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन से मोबाइल पर बात की। डीएम ने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूर्ण है तो निर्माण में देरी क्यों है। इस बीच जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराए जाने का अल्टीमेटम दिया।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन