जयंती पर याद किये गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मानन्द लोधी
फर्रुखाबाद ,4 दिसंबर (हि. स.) । प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाज सुधारक एवं संत स्वामी ब्रह्मानंद लोधी की जयंती पर अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा ने भव्य तरीके से मना कर उन्हें नमन निवेदित किया। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी शिक्षण संस्थान रमापुर जसू में किया गया। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में अनुज प्रधान ,सच्चिदानंद ,डॉ सोनू राजपूत ,गुरु शरण, अमोल सिंह, सुरजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और बच्चों ने स्वामी ब्रह्मानंद को नमन किया। बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि ब्रह्मानंद महाराज की जीवनी पढ़ें और उनके आदर्शों का अनुपालन करें ताकि उनके रास्ते पर चलकर समाज को अच्छी शिक्षा दी जा सके व मजबूती प्रदान की जा सके। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष महेश राजपूत के निर्देशन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आयोजन में समाज के नेता अरविंद राजपूत की मुख्य भूमिका बताई गई। लोधी महासभा जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत , विकास राजपूत, हरगोविंद राजपूत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार/chandra pal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar