ज्वाला देवी के बच्चों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

 


प्रयागराज, 14 सितम्बर (हि.स.)। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में संकुल स्तरीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। इन प्रतियोगिताओं में ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक कुल 64 पदकों में 54 स्वर्ण और 10 रजत प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस मेले में वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक प्रश्नमंच, प्रयोग, प्रदर्श, पत्रवाचन, लोकनृत्य तथा मूर्ति की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें केशव संकुल के अंतर्गत लगभग 11 विद्यालय से लगभग 430 छात्र-छात्राएं एवं 40 आचार्य एवं 13 आचार्या एवं 10 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। प्रश्नमंच, प्रयोग, प्रदर्श, पत्रवाचन, कथाकथन, आशुभाषण, मूर्तिकला व लोकनृत्य आयोजित हुए।

मुख्य अतिथि आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ. मुदिता त्रिपाठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी डॉ. संजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ईसीसी के प्रोफेसर प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कार्यक्रम की सम्पादकीय रखी। निर्णायक के रूप में मनोज कुमार शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, इन्द्रदेव पाण्डेय, मानसिंह यादव, मीना श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, मीरा पाठक, अजय मिश्र, विनोद मिश्र, रत्नेश चतुर्वेदी, सन्दीप मिश्र, कमलेश चौरासिया, चन्द्रशेखर सिंह सहित विभिन्न संस्थानों एवं समाज के विद्वज्जनों का आगमन हुआ।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने बताया कि अब ये विजेता छात्र प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले में प्रतिभाग करेंगे। विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्या भारती के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. राममनोहर, काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह परिहार एवं सह संकुल प्रमुख इन्द्रजीत त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं एवं उनकी तैयारी में लगे आचार्यों को बधाई दी और छात्रों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभाशीष दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र