जॉब प्रोवाइडर बनने की कोशिश करें छात्र-छात्राएं : प्रो. भीम सिंह
- एसआरबी के राष्ट्रीय विज्ञान अध्यक्ष एवं आईआईटी दिल्ली के एमेरिटस प्रो. भीम सिंह बोले, जॉब प्रदान करने वाले की भी हैं जरूरत
मुरादाबाद, 02 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुरादाबाद में मंगलवार को सत्र 2024-2025 के नव प्रवेशित बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में लगभग 400 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसआरबी के राष्ट्रीय विज्ञान अध्यक्ष एवं आईआईटी दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान श्री अवार्ड से सम्मानित प्रो. (डॉ.) भीम सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। श्री सिंह सरदार वल्लभ भाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीओजी के चेयरमैन भी हैं। एमआईटी संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रो (डॉ.) भीम सिंह ने छात्रों को अपनी क्षमताओं के विकास करने, जीवन पर्यन्त सीखना, जीवन में अनुशासन, दूसरों को इज्जत देना, सवाल पूछने की संकृति विकसित करने के बारे में छात्रों का मार्ग दर्शन किया, आगे उन्होंने बताया कि कि आप सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं और इंजीनियरिंग के छात्र भविष्य में फेल कभी भी नहीं होते हैं, आप में से अधिकांश छात्रों को जॉब प्रोवाइडर बनने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि हमारे देश के एक करोड़ चालीस लाख लोगों में से कुछ लोग जॉब प्रदान करने वाले भी बनने चाहिए। एमआईटी के चेयरमैन वाईपी गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने कहा एमआईटी में किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपने शिक्षकों से आप कभी भी सहायता ले सकते हैं, छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए हमारे शिक्षक एक विशेषज्ञ की तरह उनकी समस्या का समाधान करते हैं।
एमआईटी संस्थान के अनुशासन अधिकारी खिलेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कॉलेज परिसर में संस्थान के बनाए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एमआईटी संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ क्षितिज सिंघल ने विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। एमआईटी संस्थान के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अनिमेष अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को उनके संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, क्विजेज और कॉलेज स्तर की होने वाली गतिविधियों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ मनीष सक्सेना, डॉ माधवेंद्र कुमार एवं समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, नव प्रवेशित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुचेता सक्सेना ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल