रोजगार मेले में 360 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर
लखनऊ, 31 अगस्त(हि.स.)। राजकीय आईटीआई और क्षेत्रीय सेवायोजन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार काे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण और अन्य शैक्षिक योग्यता वाले 360 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए सेवायोजन कार्यालय से जुड़े तमाम अधिकारियों की मदद ली जा रही है।
लखनऊ के आईटीआई में आज आयोजित रोजगार मेले में 27 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 360 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिए गए। आगामी 4 सितंबर 2024 को राजकीय आईटीआई अलीगंज में हीरो मोटर्स लिमिटेड, अलवर, राजस्थान द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्पस ड्राइव में भाग लेकर अभ्यर्थी रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी