जिले में 26 केंद्रों पर शुरू हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

 








- 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी परीक्षा

मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले में शुक्रवार से 26 केदो पर सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। यह परीक्षा विभिन्न तिथियां में 31 अगस्त तक दो-दो पालियों में संपन्न होगी। प्रत्येक पाली में 11712 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती हैं। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर 6 सीओ, 27 इंस्पेक्टर, 73 उप निरीक्षक, 8 महिला दरोगा, 318 कांस्टेबल, 102 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई।

सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए मुरादाबाद के 8 थाना क्षेत्रों के 26 केंद्रों बनाए गए हैं। जहां आज 23 अगस्त के अलावा 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो गई है जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से से शाम 5 बजे तक चलेगी।

चार उड़नदस्ते कर रहे हैं 26 केंद्रों की निगरानी

मुरादाबाद जनपद में 26 केंद्रों पर आज से सिपाही भर्ती परीक्षा प्रारंभ हो गई हैं, जो दो पालियों में संपन्न होगी।पीपर लीक से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस परीक्षा की जिले में निगरानी करने के लिए चार उड़न दस्ते बनाए गए हैं। सिविल लाइंस सर्किल, सदर कोतवाली, कटघर के क्षेत्राधिकारी के साथ सीओ हाईवे को उड़न दस्ते का प्रभारी बनाया गया है।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्र, सदर कोतवाली में सात, नागफनी में दो, मुगलपुरा में एक, गलशहीद में दो, मझोला में दो, कटघर में दो, पाकबड़ा में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर चार उड़न दस्ते निगरानी करेंगे।

केंद्रों पर चेकिंग के लिए रही त्रिस्तरीय व्यवस्था

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए चेकिंग के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम बना हुआ। आज सुबह परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से प्रवेश लिया गया व एआई से फोटो का मिलान हुआ। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश समय परीक्षार्थियों के जूते मौजे भी उतरवा दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा