जिलाधिकारी ने अवैध ईंट भट्ठों के पंजीकरण निरस्त करने के दिए निर्देश
Oct 1, 2024, 17:19 IST
मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कागजों में बंद और धरातल पर संचालित मिले ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विभिन्न विभागों को मंगलवार को निर्देश जारी किए। उन्होंने पंजीकरण निरस्त करने के अलावा पट्टा जारी करने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते वायु प्रदूषण प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी ने ईंट-भट्ठों काे बंद करवाने के निर्देश दिए थे। विभाग ने कागजों में भट्ठों को बंद करने की कार्रवाई दिखाई। लेकिन, इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा करवाई गई जांच में जिले के 12 ईंट भट्ठे संचालित मिले। जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल