जिला पंचायत सदस्य की इलाज के दौरान हुई मौत

 

बाराबंकी, 26 सितंबर (हि.स.)। इलाज के दौरान जिला पंचायत सदस्य का निधन हो गया। इसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बाराबंकी के हैदरगढ़ प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य कलावती पत्नी रामभीख निवासी खरसतिया करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थीं। उनका इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा था। हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मूल निवास पर लाया गया। जहां पर क्षेत्र के तमाम नेता मौके पर पहुंचे और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वहीं क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी