मुख्यमंत्री याेगी से जिपंअ प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र ने शिष्टाचार भेंट की
हरदोई, 16 अगस्त (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संडीला हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना की मांग की। साथ ही हरदोई में विशाल सोलर पार्क की स्थापना कराने की बात रखी। उन्होंने गंगातट राजघाट में पक्का घाट बनवाने एवं राजकीय मेला घोषित कराने की भी बात कही। इसके अलावा ऐतिहासिक विक्टोरिया हॉल को संग्रहालय के रूप में विकसित किये जाने हेतु व सांडी पक्षी विहार में सर्किट हाउस के निर्माण की मांग को भी प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / मोहित वर्मा