अनुराग शर्मा ने संसद में उठाई बुंदेलखंड के गरीबों की आवाज

 














झांसी,13 दिसंबर(हि. स.)। झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने गुरुवार को संसद भवन में शून्य काल में संसदीय क्षेत्र झांसी-ललितपुर के सभी विकासखंड में अधिक से अधिक जनसंख्या को राशन कार्ड से जोड़े जाने की मांग उठाई। संसद भवन में शून्य काल के दौरान अपनी मांग को रखते हुए अनुराग शर्मा ने कहा- कि देश में कोविड काल में हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व कौशल का जो उत्कृष्ठ उदाहरण और मोदी की गारंटी को सारी दुनिया ने देखा उसका जिक्र करना भी यहां जरूरी है, जहां एक ओर हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराकर देश के जनमानस अकाल की त्रासदी से बचाया। वहीं वैक्सीन मैत्री के माध्यम से सारी दुनिया में कोविड संकट में विश्व बंधुत्व की हमारी भावना को नई पहचान दी।

सांसद ने कहा देश के 80 करोड़ से अधिक नागरिकों पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुक्त राशन को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार यह निर्णय गरीबों को राशन के साथ ही पोषण मिलना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहाँ व्यवसाय, औद्योगिक धंधे एवं अन्य कोई बड़े संस्थान नहीं है। यहां के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई खास अंतर नहीं है। अतः संसदीय क्षेत्र के सभी विकासखंड बड़ागांव, चिरगांव, बबीना ,गुरसराय, मऊरानीपुर, बंगरा, बार ,तालबेहट ,जखौरा, महरौनी, मडावरा,बिरधा में अधिक से अधिक जनसंख्या को राशन कार्ड से जोड़ते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को बुंदेलखंड की को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान किए जाने के कष्ट करे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

/बृजनंदन