निगम के सभी स्कूलों में झूले तथा ओपन जिम लगाए जाएं: विक्रमादित्य मलिक
गाजियाबाद, 29 जून (हि.स.)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शनिवार को चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम द्वारा संचालित किये जा रहे स्कूलों में झूले लगाने तथा ओपन जिम लगाने की निर्देश दिए।
उन्होंने कक्षा में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, प्लेग्राउंड, का स्थलीय निरीक्षण किया। स्टाफ से बातचीत करते हुए नियमित कार्यों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को छात्राओं के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिए। जिसके क्रम में नियमित व्यायाम एक्टिविटी करने के लिए कहा सभी स्कूलों की छात्राओं का हेल्थ चेक लगातार कराते रहने के लिए कहा गया, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास से ही समाज को मजबूती मिलेगी, जिसके लिए ओपन जिम भी लगवाने के लिए निर्देश दिए गएl
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 7 स्कूल गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहे हैं जिसमें लगभग 6000 से अधिक छात्रा हैं, चंद्रपुरी, सिहानी, केला भट्टा, मकनपुर, साहिबाबाद, मेहरौली, कुटी भोपुरा के सभी स्कूलों में उच्च शिक्षा के स्वच्छता के प्रति भी छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है, कॉमर्स विज्ञान तथा मानविकी विषयों पर छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है।
स्कूल की प्रधानाचार्य अंतिम चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में सभी स्कूलों में क्लीनिक की सुविधा को भी स्थाई रूप से किया गया है जिसमें बालिकाओं का समय-समय पर पूरे वर्ष हेल्थ चेकअप ब्लड चेक अप होता है तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी दी जाती हैं। ब्लड की जांच भी कराई जाती है तथा संचारी रोग के लिए भी सभी बालिकाओं को व उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाता है। क्लीनिक में लेडी डॉक्टर एमबीबीएस तथा उनका स्टाफ पूरे समय तैनात रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/प्रभात