टेंपो सवार महिला के बैग से लाखों के आभूषण चोरी
बदायूं, 15 नवम्बर (हि. स.)। जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में टेंपो में सवार एक महिला के बैग में रखे करीब दो लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। महिला अंबियापुर चौराहा से टेंपो में बैठकर नरैनी जा रही थी। इसी दौरान चोरी की बारदात हो गई। महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
बुधवार को भैया दूज के पर्व पर अंबियापुर की रहने वाली मधु नाम की महिला अंबियापुर चौराहे से टेंपो में सवार होकर अपने मायके नरैनी जा रही थी। मधु के बैग में सोने की दो अंगूठी, सोने की चेन और मंगलसूत्र था। बैग में रखें सोने के आभूषणों की कीमत मधु ने ₹200000 बताई है। मधु का कहना है कि वह अंबियापुर चौराहे से टेंपो में बैठी थी। टेंपो नरैनी पहुंचने पर मधु ने टेंपो से उतरकर बैग देखा तो बैग की चैन खुली थी। जिसे देखकर मधु के होश उड़ गए। मधुर ने बैग में देखा तो सारा माल चोरी हो चुका था।
इसके बाद मधु ने बिल्सी थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करके मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि त्योहार पर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती है। इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।मामले में बिल्सी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला द्वारा बाग से आभूषण चोरी होने की शिकायत की गई है। महिला के शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। घटना किस जगह हुई है,इस बात का महिला को भी पता नहीं है। फिलहाल टेंपो से आभूषण चोरी होने की बात बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद कुमार/पदुम नारायण