जीवन में सफलता के शिखर पर ज्ञान के द्वारा ही पहुंचा जा सकता हैंः रोहित अग्रवाल
मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में बुधवार को बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा मोटीवेशनल प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें संस्था के एक्सपर्ट्स द्वारा व्याख्यान दिया गया।
आर्ट आफ लिविंग संस्था के सीनियर फैकेल्टी रोहित अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें विशेष तौर से माइंड मैनेजमेंट पर जोर दिया। जीवन में सफलता के शिखर पर ज्ञान के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है, जिसके लिये विचार जो मस्तिष्क में आते है उन पर नियंत्रण आवश्यक हैं। कार्यक्रम में कुल 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सत्र का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग द्वारा रोहित अग्रवाल व उनकी टीम का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. सुगंधा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के रजिस्ट्रार डा. एके सिंह, डा. क्षितिज सिंघल, डा. अनिमेष अग्रवाल, डा. राजुल मिश्रा, डा. मनीष सक्सेना, डा. नितिन कुमार अग्रवाल, डा. मनुज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राकेश राणा शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल