चंदौली में जीवनाथपुर स्टेशन मास्टर को बदमाशों ने गोली मारी,हालत गंभीर
- ड्यूटी से लौट रहे स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमले से साथी रेलवे कर्मी नाराज
चंदौली, 22 अगस्त (हि.स.)। जनपद के जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रेल कर्मी को अस्पताल पहुंचाया। बुधवार देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही रेल कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। रेल कर्मियों के साथ अफसर भी गुरूवार को अस्पताल पहुंच गए। पुलिस घायल से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मूलरूप से गाजीपुर निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर हमीदपुर के समीप जैसे वाे पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी। गोली कमर में लगते ही स्टेशन मास्टर चीख कर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश माैके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर वहां पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। माैके पर एएसपी विनय सिंह, सीओ और थाना प्रभारी पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने आनन-फानन में घायल स्टेशन मास्टर को अस्पताल पहुंचाया।घटना में थाना पुलिस गाेली मारने वालाें की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा