जयंत चौधरी को विपक्ष के साथ रहकर लड़नी चाहिए लड़ाई : शिवपाल यादव

 


लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विपक्षी दलों के अलायंस आईएनडीआईए को छोड़कर जाने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्ष के सहयोगी दल रालोद के एनडीए में जाने की प्रबल जानकारियों के बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का एक बार फिर बयान आया है।

सपा महासचिव ने एनडीए और रालोद के गठबंधन को लेकर पुख्ता सियासी खबरों के बीच गुरूवार को कहा कि जयंत चौधरी के पिता चौधरी अजीत सिंह और उनके बाबा चौधरी चरण सिंह सेक्युलर नेता थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जाएंगे। उन्हें आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

एक सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ओवैसी ने भी कहा कि हम पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कोई सीट यूपी में पसंद है तो ओवैसी बताएं, मैं अखिलेश यादव से बात कर लूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन