एथलेटिक्स, तीरन्दाजी, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो के खिलाड़ी चयन परीक्षणएथलेटिक्स, तीरन्दाजी, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो के खिलाड़ी चयन परीक्षणएथलेटिक्स, तीरन्दाजी, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो के खिलाड़ी चयन परीक्षण
जौनपुर, 06 मई (हि.स.)। खेलो इण्डिया योजना राइजिंग टैलेन्ट आइडेंटिफिकेशन के लिए जौनपुर को चयनित किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, तीरन्दाजी, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो के 9 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी आज आयोजित चयन परीक्षण में अत्यधिक संख्या में प्रतिभाग किये। चयन परीक्षण का शुभारम्भ में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के वित्त नियंत्रक संजय कुमार राय ने कहा कि भविष्य में इन्हीं खिलाड़ियों से निश्चित ही कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद व देश के लिए पदक जितेंगे। चयन परीक्षण में खिलाड़ियों का शारीरिक परीक्षण के उपरान्त खेल विशेषज्ञों ने सम्बन्धित खेल के कौशल का भी परीक्षण किया।
चयन परीक्षण में कबड्डी 24, खो-खो में 37, एथलेटिक्स में 72, फुटबाल में 35 व तीरन्दाजी में 9 बालक-बालिकाओं ने पहले दिन सम्मिलित हुए। मंगलवार को प्रातः 7 बजे से चयन परीक्षण किया जायेगा। खेल कौशल परीक्षण के लिए तीरन्दाजी में विकास शास्त्री, फुटबाल में चन्दन सिंह व अभिषेक रावत, कबड्डी में कन्हैया सिंह यादव, खो-खो में अमरजीत यादव एवं एथलेटिक्स में जितेन्द्र कुमार व कृष्ण कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
शारीरिक दक्षता परीक्षण में विभिन्न परीक्षणों में राजकुमार यादव, सोमेश गुप्ता, निखिल सिंह, सुदीप सिंह, पूजा यादव, सुजीत यादव, आशीष यादव, प्रियंका सिंह व सुरेश यादव ने महत्वपूर्ण योगदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र कुमार
/बृजनंदन