जनपद न्यायाधीश ने ग्राम न्यायालय की प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया
बाराबंकी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद न्यायाधीश ने ग्राम न्यायालय की चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा नवंबर माह में ही भूमि पूजन करने को भी कहा।शनिवार को जनपद न्यायाधीश पंकज सिंह ने अपर जनपद न्यायाधीश राजीव महेश्वरम के साथ रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पड़ी सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द भूमि पूजन करने के लिए भी कहा।
इनके साथ रामनगर ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी रोहित शाही, उप जिला अधिकारी पवन कुमार,क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी महामंत्री, सुरेश शास्त्री, उपाध्यक्ष चैतन्य नारायण ,निरंकार त्रिवेदी,सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। बार अध्यक्ष व महामंत्री ने जनपद न्यायाधीश से अपने लिए बनने वाले ग्राम न्यायालय में चैंबर भी बनववाने की भी मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी