जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मायावती का जन्मदिन
- बहुजन समाज पार्टी मंडल कार्यालय पाकबड़ा में जिला समीक्षा बैठक संपन्न
मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के मुरादाबाद मंडल कार्यालय पाकबड़ा में रविवार को जिला समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला समीक्षा बैठक में पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारी को लेकर मुख्य अतिथि सांसद गिरीश चंद्र ने दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सुश्री मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस रूप में मनाया जाता है। जिला समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव चंद्रपाल सैनी ने किया।
मीटिंग से पूर्व विधायक हाजी रिजवान खान, पूर्व प्रत्याशी आकिल चौधरी, इरशाद सैफी, महानगर अध्यक्ष एहसान कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष कमरे आलम, कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, गेंदा लाल पासी, सुरेश दिवाकर, सुरेंद्र फौजी, अरुण कुमार रिंटू सागर,दिनेश पासी, राधेश्याम पाल, संजीव सैनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम