बिजनौर में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 


बिजनौर, 5 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के जनपद कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा ने समाजवाद के लिए जो योगदान दिया है। उसको भुलाया नहीं जा सकता। आज उनके विचारों को अपनाकर सभी कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दें। मिशन 2027 को ध्यान में रखकर समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।

विधायक स्वामी ओमवेश ने कार्यकर्ताओं से जानेश्वर के विचारों को अपनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर चौधरी संसार सिंह, श्लोक पवार, गुलाम साबिर, संजय पाल, लाल सिंह कश्यप, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश