जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनी, दी गई श्रद्धांजलि

 


वाराणसी, 23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक 16 जिलों के 30286 बूथों पर कार्यकर्ताओ ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस निमित्त आयोजित बैठक में भाजपा नेताओं ने डॉ मुखर्जी के जीवन के संस्मरणों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।

इस क्रम में वाराणसी जिला एवं महानगर के 3300 से अधिक बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनी। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा अन्तर्गत कंचनपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में संजय सोनकर , प्रवीण सिंह गौतम, कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र केशरी आदि ने भागीदारी की।

इसी क्रम में पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कैंट विधानसभा अन्तर्गत शिवपुरवा वार्ड के बूथ संख्या 64 पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके कृतित्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम से भरा था। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणदायी हैं। उनके दृढ़ सिद्धांतो और चिंतन ने युवाओं को नई दिशा दिखाई। वे अगाध राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए समर्पित भावना के कारण सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश