जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने ग्रामीणों के साथ सुनी 'प्रधानमंत्री के मन की बात'

 


- आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत परमपुर में ग्राम समूह पेयजल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने रविवार को आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत परमपुर में ग्रामीणों के साथ बैठ कर रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात 'सुना। कार्यक्रम के 109वें संस्करण को सुनने के बाद जलशक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत परमपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण भी किया। यहां मंत्री ने पाइप लाइन के मेंटेनेंस और तकनीकी कर्मियों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। जलशक्ति मंत्री ने हर घर नल योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं से भी संवाद किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि हर घर जल नल योजना के तहत हर घरों तक नल की टोटी पहुंचे। जिससे गरीबों तक शुद्ध जल पहुंच सके। आज पीएम का सपना साकार हो रहा है ।

1262.94 करोड़ लागत से 590 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना का निर्माण कार्य

अधिशासी अभियन्ता उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 590 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 590 ग्राम पंचायतों को 531 पेयजल योजनाओं के द्वारा आच्छादित किया जाना है। कुल 1262.94 करोड़ लागत की सभी 531 पेयजल योजनाओं का अनुबन्ध गठन 08 पैकेजों के तहत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ ने गठित किया है। जिसमें से एक पैकेज की स्वीकृति एवं अनुबन्ध गठन अगस्त, 2021 में हुआ था। इसी प्रकार अन्य पैकेज का भी गठन हो चुका हैं। उन्होंने बताया कि 270 योजनाओं के कार्य मार्च, 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए 200 योजनाओं से जलापूर्ति भी प्रारम्भ की गई है। शेष 70 योजनाओं से मार्च, 2024 तक जलापूर्ति प्रारम्भ करा दी जायेगी। इसके अलावा 31 योजनाओं के कार्य इसी वर्ष जून तक पूर्ण कराने के लिए अनुबन्ध गठित है, जिसके सापेक्ष 62 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा दिये गये हैं। 117 योजनाओं के कार्य सितम्बर तक पूर्ण कराया जाना है, जिसके सापेक्ष 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये गये हैं। 44 योजनाओं के कार्य नवम्बर तक पूर्ण कराया जाना है, जिसके सापेक्ष 18 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये गये हैं। 69 योजनाओं के कार्य अगले वर्ष जनवरी तक पूर्ण कराया जाना है, जिसके सापेक्ष 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये गये हैं। पेयजल योजनाओं के कार्य में 4127 कि०मी० पाइप लाइन बिछाया गया है, जिसके कारण कुल 1032 कि०मी० सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसके सापेक्ष 68 प्रतिशत सड़कें पुर्नस्थापित कर दिये गये हैं। पाइप लाइन बिछाने का कार्य पाइप लाइन हाइड्रोटेस्ट कराया जाता है, उसके पश्चात गृह संयोजन प्रदान करने का कार्य किया जाता है। इस लिये सड़क मरम्मत के कार्य में विलम्ब होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात