वाटर ट्रीटमेंट प्लांट देख बच्चे हो गए गदगद, जल व जीवन बचाने का दिया संदेश
हमीरपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी विद्यालयों के बच्चों को गुरुवार के दिन जल जीवन मिशन की परियोजनाओं से रूबरू कराया गया। सैकड़ों गांवों में जलापूर्ति करने वाली ग्राम समूह परियोजनाओं के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट देखकर बच्चे गदगद हो गए। ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को स्वच्छ किए जाने का सिस्टम भी बच्चों को दिखाया गया।
जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ने किया। जल जीवन मिशन की परियोजना पर ले जाने पर स्कूली बच्चों को पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने यहां पानी की सप्लाई के लिए बनाए गए जलाशय भी देखे। नदी से लिए जा रहे राँ-वाटर के लिए बनाए गए इंटेकबेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बच्चों को दिखाया गया।
अधिकारियों ने बच्चों को बताया गया कि बुन्देलखंड के हमीरपुर जिले में कभी पीने के पानी की बड़ी समस्या थी लेकिन जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना आने के बाद ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पेयजल की सप्लाई पहुंच रही है और ग्रामीणों के जीवन में इससे बड़ा बदलाव आया है।
स्कूली बच्चे हाथों में जल बचाने का संदेश लिए तख्तियां पकड़े हुए थे। बच्चे जल बचाए, जीवन बचाए के नारे भी लगा रहे थे। स्कूली बच्चों को फील्ड टेस्ट किट से की जाने वाली पानी की जांच करके दिखाई गई। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चन्द्र, एडीएम न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव व जलनिगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संदेश तोमर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/पदुम नारायण