फिल्मी स्टाइल में मृत गुलदार को खेत से कंधे पर उठा लाया जगतार

 








बिजनौर, 10 मई (हि.स.)। जहां ग्रामीणों की भीड़ गुलदार की उपस्थिति को लेकर दहशत में थी वहीं एक ग्रामीण गन्ने के खेत से फिल्मी स्टाइल में मृत गुलदार को कंधे पर उठा लाया।

जनपद बिजनौर के रेहड़ के पास कादराबाद के गांव भिक्कावाला के समीप एक खेत में पेड़ पर चढ़े गुलदार को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। इस दौरान मौके पर काफी ग्रामीण एकत्र हो गए।

इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने कुछ देर बाद देखा तो गुलदार खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला। उधर, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

शनिवार की सुबह गांव भिक्कावाला में सेंट मेरिस स्कूल के पीछे नहर किनारे जामुनवाला निवासी रणधीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के खेतों में गुलदार को बैठा देख आसपास काम कर रहे लोगों के होश उड़ गए। कुछ देर बाद गुलदार को यूके लिपिटिस के पेड़ पर लोगों ने चढ़ते देखा, जंहा से गुलदार नीचे गिर गया।

वहीं, किसी ने गुलदार की वीडियो बना कर वायरल कर दी। सूचना पर नहर के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने राहगीरों व किसानों को सुरक्षा की दृष्टि से खेत की ओर जाने से रोक दिया।

इस दौरान वन दरोगा सुनील राजोरा ने मौके पर पहुंच गुलदार के खेत में होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद एक ग्रामीण जगतार सिंह निवासी जामनवाला पुत्र गुरदीप सिंह ने हिम्मत जुटाकर खेत में गुलदार को तलाश किया तो सतपाल लाला निवासी जामुनवाला के गन्ने के खेत में गुलदार मृत अवस्था मे पड़ा दिखाई दिया। जिसे देख जगतार गुलदार को कंधे पर डाल खेत से बाहर ले आया। वन दरोगा सुनील राजोरा ने गुलदार को मादा बताते हुए करीब ढाई वर्ष का होना बताया। साथ ही बताया कि सही मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/प्रभात