जादूगर मिस्टर इंडिया ने बच्चाें काे बताया नशे के दुष्प्रभाव
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। रामगंगा विहार में विशाल सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मद्य निषेध विभाग ने भाषण और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जादूगर मिस्टर इंडिया अजय दिवाकर ने जादू के माध्यम से स्कूल के बच्चाें काे बताया कि नशे से कैसे बचा जा सकता हैं, नशे के क्या-क्या दुष्प्रभाव होते हैं और नशा मुक्त भारत कैसे बनाया जा सकता हैं।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष, द्वितीय पर प्रियंका, तृतीय प्रिया और चतुर्थ पर अभिषेक रहे। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय, द्वितीय शिवम, तृतीय आमिर और चतुर्थ स्थान पर कार्तिक रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गावर व जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने पुरस्कार देकर प्रमाण पत्र वितरित किया।
प्रधानाचार्य माधवानंद स्वरूप द्वारा बच्चों को मद्यपान की बुराइयाें व हानियों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में विभाग के अधिकारियों द्वारा मद्य निषेध की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पीयूष जायसवाल, शिक्षक राजपाल सिंह, नभ कुमार, गौरव सागर आदि सहयोग किया। संचालन उप प्रधानाचार्य पीयूष जायसवाल ने और आभार प्रधानाचार्य माधवानंद स्वरूप ने व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey