जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज का होगा कायाकल्प, स्मार्ट कक्ष बनेंगे
-नगर आयुक्त ने किया कॉलेज का निरीक्षण, पार्क में पौधरोपण, बाउंड्री वॉल के प्लास्टर ठीक कराने का दिया निर्देश
वाराणसी, 29 जुलाई (हि.स.)। कचहरी के समीप स्थित जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज का जल्द ही कायापलट होगा। कॉलेज में स्मार्ट कक्ष बनाए जाने के लिए पंखे, लाइट लगेंगे। स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट स्क्रीन भी लगेगा। कॉलेज के मेन गेट के अंदर दोनों तरफ रिक्त भूमि पर दाएं की तरफ विद्यालय के लिए ऑडिटोरियम हॉल, बाएं तरफ लैंडस्कैपिंग माउंटेन टाइप बनाकर पौधरोपण होगा। सोमवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मातहत अफसरों के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर के प्रवेश गेट के सामने वाले पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने, बाउंड्री वॉल के प्लास्टर को ठीक करा रंगाई/पुताई कराएं जाने का निर्देश दिया। विद्यालय के अंदर लगे पोल्स पर स्ट्रीट लाइट के लिए मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी से कहा। उन्होंने साथ में मौजूद सीनियर परियोजना प्रबंधक, यूपी-नेडा को विद्यालय के कक्ष में सोलर पैनल यूपी नेडा के माध्यम से लगाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर के बीच में हाईमास्ट लाइट लगाए जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता-मार्ग प्रकाश से कहा। निरीक्षण के दौरान कॉलेज के लैब एवं लैब में मेज, कुर्सी, टेबल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े देख महाप्रबंधक, पावर ग्रिड से सी.एस.आर. फण्ड के अंतर्गत प्रपोजल तैयार करने को कहा।
नगर आयुक्त ने कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूछा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से आने वाले फीस किस मद में जमा की जाती है और इसका क्या उपयोग होता है । प्रधानाचार्य ने बताया कि नगर निगम के विद्यालय प्रबंधक के मद में जमा होता । इस पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि इस मद में अब तक कितनी राशि आई। इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस आय से विद्यालय के मेंटेनेंस कार्य में लिए जाने के लिए प्रपोजल बनाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय,मुख्य अभियन्ता, महाप्रबंधक, पावर ग्रिड,वाराणसी, अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय