रेडियोलॉजी चिकित्सा में एक सुई से ही सारा निदान एवं उपचार : डॉ हर्षित बंसल

 


प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएमए) द्वारा जीवन ज्योति हॉस्पिटल में कार्यक्रम हुआ। इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट डॉ हर्षित बंसल ने बताया कि इंटरवेंशनल रेडियोलोजी ऐसी उन्नत तकनीक है जिसके द्वारा हम बहुत सी बीमारियों की जांच व निदान बिना ऑपरेशन किये कर सकते हैं। वैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी चिकित्सा की यह एक बिल्कुल नई ब्रांच है, जिसमें एक सुई के द्वारा ही सारा निदान एवं उपचार किया जा सकता है।

गुरूवार को नेशनल मैनेजमेंट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ हर्षित ने बताया कि यह उपचार की सुविधा हमने जीवन ज्योति हॉस्पिटल में शुरू कर दिया है। इसके लिए सुई द्वारा उस स्थान से ऊतक निकालकर निदान सुनिश्चित किया जा सकता है। एक सेंटीमीटर से छोटी गांठ का सैम्पल भी इस विधि द्वारा लेना सम्भव होता है। वेरीकोज वेन के उपचार में कैथ की जरूरत नहीं होती। अल्ट्रासाउंड गाइडेड लेजर द्वारा उपचार किया जाता है। इसमें हम बंद नस को आवश्यकतानुसार खोलते हैं या फिर अगर रक्तस्राव हो रहा है तो उसको बंद कर सकते हैं।

इस अवसर पर हॉस्पिटल की निदेशक एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल को आईवीएफ व इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए ’एएमए एक्सीलेंस अवार्ड’ प्रदान किया गया। डॉ वंदना बंसल ने कहा कि यह सम्मान उन्हे और उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे आने वाले समय में वह मरीजों को और बेहतर सुविधाएं दे पायें।

बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी आर बंसल जो जेनेटिक्स की भी जानकार हैं, ने बताया कि कैसे बीमारियां माता-पिता या करीबी रिश्तेदारों से जीन के द्वारा शिशु में आती हैं। उन्हें मेडिकल भाषा में आनुवंशिक विकार यानी जेनेटिक डिसऑर्डर कहते हैं। कुछ ख़ास टेस्ट द्वारा हम होने वाले बच्चे में जेनेटिक्स विकारों को जान सकते हैं। कार्यक्रम में पूजा बंसल, डॉ हर्षित बंसल, डॉ साक्षी आर बंसल, वरिष्ठ चिकित्सकगण डॉ आर के शर्मा, डॉ अजय गोपाल, डॉ मुहम्मद तारिक, डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉ अंजुला सहाय, एएमए अध्यक्ष रवि प्रकाश, डॉ शांति चौधरी व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त