लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता बनना आवश्यक : डॉ. मुहम्मद नईम

 












































झांसी, 01 अक्टूबर(हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान की जागरुकता के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वीप समन्वयक डा मुहम्मद नईम ने बताया कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए मतदाता बनना आवश्यक है, ताकि वे स्वच्छ मतदान में भाग ले सकें। ऐसे छात्र-छात्राएं, जो अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं, अथवा पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम संबंधित मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 04, 05, 25 एवं 26 नवम्बर को सभी अर्ह छात्र-छात्रा अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर उक्त विशेष अभियान तिथियों में सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर मतदाता फार्म-6 भर कर मतदाता बन सकते हैं।

उन्होनें बताया कि अर्ह छात्र-छात्रा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की बेबसाइट पर जाकर आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। स्वीप समन्वयक डा मुहम्मद नईम ने सभी विद्यार्थियों का आवाह्न किया कि वे स्वयं मतदाता बनें तथा विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले प्रत्येक अर्ह विद्यार्थी को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें।

उन्होनें बताया कि मतदाता जागरुकता के लिए कविता लेखन,स्लोगन लेखन,पोस्टर मेंकिंग, निबन्ध लेखन, शार्ट मूवी मेंकिंग, नाट्य प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार ने व आभार आस्था गुप्ता ने व्यक्त किया। छात्रा किरन देवी व मानसी सोनी ने मतदाता जागरुकता गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के शिक्षक डा यतीन्द्र मिश्रा, डा नेहा मिश्रा, डा अनूप कुमार, रत्नेश लिटौरिया, इकबाल खान भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश