आईसर चालक की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में मौत
जालौन, 2 जून (हि.स.)। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास से रविवार को गुजर रहे एक आईसर चालक की दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसने हाईवे चौकी के पास गाड़ी रोक दी। चौकी के पास चाय की दुकान चलाने वाले एक युवक ने चालक की चिंताजनक हालत को देखते हुए एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर अंतर्गत आने वाले ग्राम छाछापार निवासी निरंजन 36 वर्ष पुत्र मुरलीधर आईसर गाड़ी चलाता था। वह लखनऊ से गाड़ी में माल भरकर झांसी की तरफ जा रहा था। इसी बीच हाईवे चौकी पर आकर उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसने गाड़ी वहीं किनारे खड़ी कर दी और उसी में लेट गया। पास में दुकान चलाने वाले एक चाय विक्रेता ने उसे बीमारी की हालत में कराहते हुए देखा तो एंबुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बताया जाता है कि यहां इलाज के दौरान निरंजन की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी। बाद में घर वालों ने यहां पहुंच कर मृतक की शिनाख्त कर ली।
इसके बाद पुलिस ने आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी रीना और दो बच्चों जिनमें पीयूष 9 वर्ष तथा आरोह 4 वर्ष को छोड़ गया है। निरंजन की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई ब्रजेश कुमार ने बताया कि निरंजन घर से बिल्कुल सही हालत में निकला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लू लगने से निरंजन की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम