रेलवे 31 जुलाई से 11 अगस्त के बीच कराएगा भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा का संचालन

 












- आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन कई आरसीटीसी द्वारा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में रामेश्वरम मीनाक्षी मंदिर (मदुरे), कन्याकुमाती, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएं जाएंगे।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने आगे बताया कि यह यात्रा 31 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी, इसमें 11 सत्रि एवं 12 दिन शामिल होंगे। इस यात्रा ट्रेन में कुल बर्थों की संख्या 767 हैं। जिसमें 02 एसी (कुल सीट 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर की 648 सीटें होंगी। उतरने चढ़ने के लिए स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना होंगे। सुविधायें इस पैकेज में एसी, एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाहता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि इकोनामी श्रेणी स्लीपर वलास में पैकेज का मूल्य रु० 23300/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकज का मूल्य रुपये-21960/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एड चेंजत् एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी। स्टैंडर्ड श्रेणी (एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रुपये-38850/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 15-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रु 38250/- है। 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपिल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल ट्रिपल पर वॉश एड चेज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी। कम्फर्ट श्रेणी (एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रु 52600/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 50700/- है। (एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी। इसमें एलटीसी एवं ईएमआई रूपये-1130/- प्रति माह से शुरू की सुविधा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्य सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओं के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन