मेरठ में अपनी मांगों को लेकर सिंचाई कर्मचारियों का धरना
मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का मुख्य अभियंता नलकूप कार्यालय पर धरना चल रहा है। मंगलवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अधिशासी अभियंता नलकूप खंड पश्चिम पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के बैनर तले पांच जनवरी से कर्मचारी मुख्य अभियंता नलकूप के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। शीतलहर के बीच मंगलवार को भी सिंचाई कर्मचारियों ने अपना धरना जारी रखा। मुख्य अभियंता के माध्यम से कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों ने कहा कि वे लंबे समय से खंडीय शाखा नलकूप पश्चिम की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। उनकी मांगों के निस्तारण को लेकर अधिशासी अभियंता नलकूप खंड पश्चिम बागपत-मेरठ तानाशाही व्यवहार कर रहे हैं। कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता पर अपनी बातें नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई। इस अवसर पर संजय कुमार, सुमेर सिंह, राजवीर, राजेश, अजय, जयवीर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/दिलीप